सतना में बड़ा सड़क हादसा, यूट्यूबर की मां की मौत, कई अन्य गंभीर रूप से घायल
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान की नई चाल, पीएम शहबाज शरीफ ने भारत पर लगाए बेबुनियाद आरोप, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहुँचने की दी धमकी

Satna News: सतना उचेहरा थाना क्षेत्र के पोड़ी महाराजपुर घाट में ऑटो पलटने से बडा़ हादसा हो गया. घटना में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक महीला की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए सतना में भर्ती कराय गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मदेश्वरनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो अनियंत्रित होकर घाट से करीब 20 फीट नीचे पलट गया.
सूचना मिलते पहुंचा पुलिस बल
हादसे की खबर सुनते ही मौके पर परसमनिया चौकी प्रभारी रामावतार सिंह पटेल और पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सत्यरूपा के शव को उचेहरा अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की तैयारियां चल रहीं हैं.
हादसे में यूट्यूबर की मां की मौत
हादसे में यूट्यूबर उत्तम केवट की मां की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महाराजपुर घाट में ढलान ज्यादा होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस कारण ये बड़ा हादसा हो गया . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.