महापौर ने निगमायुक्त पर लगाए अपमानित करने के आरोप
सागर नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पर अपमानित करने के आरोप लगाए हैं.
सागर नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पर अपमानित करने के आरोप लगाए हैं. नगर निगम द्वारा कराए जा रहे, रावण दहन कार्यक्रम के कार्ड में उनका नाम 5वें नंबर पर आने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में ये प्रतिक्रिया उन्होंने दी है.
महापौर ने कहा कि मेरे खिलाफ किसी के कहने पर या जानबूझकर निगमायुक्त षड़यंत्र रच रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जानबूझकर मुझसे उनका स्वागत नहीं कराया गया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राहियों के चेक वितरण कार्यक्रम में मुझे बुलाकर पूरे 40 मिनट तक इंतजार कराया और स्वयं बहुत देर से आए.
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 30 सितंबर को म्युनिसिपल स्कूल में निगम द्वारा लगाए गए वोकल फॉर लोकल मेला में जब मैं पहुंची तो वहां न वे स्वयं आये न निगम के किसी अधिकारी को आने दिया. कार्ड में मेरा नाम कहां है, किस नंबर पर है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सागर नगर की साढ़े 3 लाख जनता की सेवा के लिए हर संघर्ष करने तैयार हूं.

