साई मंदिर के सामने कपडे की दुकान जलकर राख
साई मंदिर के सामने विनय लेडीज कलेक्शन नाम की दुकान में आग लग गई। पूरी दुकान जलकर राख हो गई। यह दुकान तरहटी की तबस्सुम बनो के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
रीवा के साई मंदिर के पास, गंगा वाटिका पार्क के बगल की जगह पर विनय लेडीज कलेक्शन नाम की कपडे की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए.

बता दे की दुकान तबस्सुम बनो नाम की महिला के नाम रजिस्टर्ड थी, जो तरहटी की रहने वाली है। उन्होंने ही साई मंदिर के सामने कपड़े की दुकान नगर निगम से किराए पर ले रखी थी। आग लगने के बाद की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दुकान के जले हुए कपड़े साफ दिखाई दे रहे हैं।


आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है, फिलहाल राख और कचरे से दूकान को साफ किया जा रहा है

