71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: जानिए कब और कहां होगा आयोजन
इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को प्रमुख अभिनय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.
National Film Awards 2025: हर साल की तरह इस साल भी कई कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इस साल के National Film Awards के विनर्स के नाम 1 अगस्त को ही घोषित कर दिए गए थे. तो चलिए जानते है की इस बार की अवार्ड सेरेमनी कब और कहां रखी जाएगी.

रिपोर्ट्स की माने तो इस बार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन 23 सितंबर, 2025 को शाम 4 बजे से होगा। हर साल की तरह इस साल भी यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा.

इस साल शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान', विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म '12वीं फेल' और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने जा रहा है. इस आयोजन में करण जौहर, विधु विनोद चोपड़ा, सुदीप्तो सेन, जानकी बोदीवाला, शिल्पा राव, वैभवी मर्चेंट और कई स्टार्स भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
"#ShahRukhKhan drops an adorable video with #RaniMukerji as they celebrate their #NationalAward win. 'National award… hum dono ki adhoori khwahish poori ho gayi… yay… congratulations Rani, you are a queen and love you always", writes SRK.#Celebs #Trending #SRK #KingKhan pic.twitter.com/li7k3Cjyio
— Filmfare (@filmfare) September 1, 2025

हर साल भारत सरकार, भारत के फिल्म इंडस्ट्री की उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देती है. इसकी शुरआत 1954 में हुई थी. ये फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाले प्रतिष्ठति सम्मानों में से एक है. ये उन फिल्मों को मिलती है जो देश की संस्कृति और विविधता को दर्शाता है. ये सम्मान देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है.


