MP News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा, कहा- स्वाधीनता दिवस राष्ट्रीय अस्मिता, गौरव का प्रतीक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के निजी कक्ष में स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी तैयारियों का लिया जायजा
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Moahan Yadav) ने विधानसभा के निजी कक्ष में स्वतंत्रता दिवस-2025 के आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा. कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है. यह पर्व हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और योगदान को याद करने और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.

सीेएम का प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय समारोह में उनके प्रदेशवासियों के नाम संदेश का लाईव प्रसारण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जिले में चल रही फ्लैगशिप योजना, विकास कार्यक्रमों, निवेश, कृषि और सिंचाई क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दें. साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा. कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षों उल्लास, गरिमा के साथ मनाया जाए. सीएम न आगे कहा. कि युवाओं के भीतर विशेष रूप से देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रोग्राम करें.

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय समारोह, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही लोकतंत्र सेनानियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है, कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लें और देशभक्ति के संदेश का व्यापक रूप से प्रसार करें.
बैठक में कई मंत्री रहे मौजूद
बैठक में लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल समेत कई मंत्री और मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल, सचिव आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

