MP में मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू शुरू, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले: परफॉर्मेंस रिपोर्ट जनता से लेनी चाहिए
मध्य प्रदेश में मंत्रियों का कामकाज अब पूरी तरह मुख्यमंत्री की निगरानी में रहेगा, समीक्षा से राज्य में सियासी हलचल तेज हुई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जनता से फीडबैक लिए बिना रिपोर्ट का कोई मतलब नहीं।
भोपाल:मध्य प्रदेश के सभी मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू अब शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मंत्रियों और उनके विभागों के कामकाज का पूरी तरह निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि इस समीक्षा की शुरुआत मंगलवार से ही हो गई है।
अब मंत्रियों के कामकाज की होगी समीक्षा
जहाँ एक ओर विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा से राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हर दिन अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग की प्रगति की जानकारी लेंगे और साथ ही भविष्य की योजना भी पूछेंगे कि आगामी समय में विभाग किस तरह से कार्य करेंगे।इस प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करेंगे।
सरकार के परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
सरकार परफॉर्मेंस रिपोर्ट किसका चेक कर रही है सरकार सबसे पहले मुख्यमंत्री अपना परफॉर्मेंस देखें, मंत्री अपना परफॉर्मेंस देखे। जनता से परफॉर्मेंस लेना चाहिए ,किसानों से लेना चाहिए युवाओं से लेना चाहिए,आम जनता से परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेना चाहिए। तब जाकर उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट आएगी आगे उन्होनें कहा कि परफॉर्मेंस रिपोर्ट में फेल हो गए तो इस्तीफा देना पड़ेंगे।
sanjay patidar 
