Maharastra: NCP-शरद के विधायक का सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान, कहा-शिवाजी का.....

NCP-शरद के विधायक ने कहा, सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद किया

Maharastra: NCP-शरद के विधायक का सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान, कहा-शिवाजी का.....

शिवेंद्र सिंह 

Maharastra News: एनसीपी- शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होने कहा कि सनातन धर्म नाम की कोई चीज कभी थी ही नहीं. और यह विचारधारा भारत के पतन का कारण भी रही है.   

'सनातन धर्म ने किया भारत को बर्बाद- आव्हाड

एनसीपी-शरद गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सनातन जैसा कोई धर्म कभी था ही नहीं. 'सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है. हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं. यही तथाकथित सनातन धर्म था. जिसने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को रोक दिया था. साथ ही उन्होने ये भी कहा. कि इसी सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया था. 

फुले दंपति पर अत्याचार के लगाए आरोप

उन्होंने आगे कहा. कि सनातन धर्म के नाम पर कई समाज सुधारकों के साथ अत्याचार किए गए. इस धर्म के अनुयायियों ने ज्योतिराव फुले की हत्या की कोशिश की.  उन्होंने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी थी. यही सनातन धर्म शाहू महाराज की हत्या  करने की साजिश रच रहा था. इसी सनातन धर्म ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को पानी पीने और स्कूल में पढ़ने तक की इजाजत नहीं दी. बाबासाहेब  साहेब ने  इसी सनातन धर्म के खिलाफ आवाज उठाई, मनुस्मृति को जलाया और इसके दमनकारी परंपराओं को ठुकरा दिया. मनुस्मृति का रचयिता भी इसी सनातनी परंपरा से निकला था.