मिथुन मन्हास होंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के नए अध्यक्ष

फॉर्मर डोमेस्टिक क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के अध्यक्ष बन गए है. वे 37वें BCCI अध्यक्ष हैं

मिथुन मन्हास होंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के नए अध्यक्ष
google

फॉर्मर डोमेस्टिक क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के अध्यक्ष बन गए है. वे 37वें BCCI अध्यक्ष हैं. इसका ऐलान रविवार को मुंबई में BCCI ऑफिस में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद हुआ. मन्हास इस पद पर निर्विरोध चुने गए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर पोस्ट कर मिथुन मन्हास को बधाई दी। उन्होंने लिखा- मिथुन मन्हास आधिकारिक रूप से BCCI के अध्यक्ष बन गए हैं.

संन्यास के बाद कोच बने

साल 2017 में संन्यास के बाद कोचिंग में एंट्री की. IPL फ्रेंचाइजी किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ सपोर्ट स्टाफ के रूप में जुड़े. फिर IPL में गुजरात टाइटंस के साथ कोचिंग स्टाफ में रहे.

J&K क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर रहे

मन्हास साल 2023 में जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में क्रिकेट ऑपरेशन्स डायरेक्टर बने.J&K क्रिकेट स्ट्रक्चर को मजबूत करने में योगदान दिया. साथ ही, घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को तैयार करने पर काम किया.

राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रहेंगे

राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष और देवजीत सैकिया सचिव पद बने रहेंगे. वहीं, कर्नाटक और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट कोषाध्यक्ष बने हैं. पूर्व कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया नए संयुक्त सचिव होंगे.