मऊगंज में पिकनिक स्पॉट के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
मऊगंज के महादेवन पिकनिक स्पॉट के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
3 दिसंबर को मऊगंज में पिकनिक स्पॉट महादेवन के पास एक व्यक्ति की लाश मिली। झाड़ियों के बीच में लाश पड़ी हुई थी, लाश को देखकर स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 4 दिसंबर की दोपहर तक भी इस लाश की पहचान नहीं हो पाई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

घटना मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र, ग्राम पंचायत गढ़वा के आदिसरई स्थित महादेवन मंदिर के पास के जंगल की है। महादेवन एक पिकनिक स्पॉट है जहां अक्सर लोग घूमने आते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही व्यक्ति की मौत की असली वजह पता चल पाएगी।


