दिल्ली-NCR और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

दिल्ली-NCR और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र

आज सुबह, 10 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये झटके सुबह करीब 9 बजकर 7 मिनट पर आए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था, और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है.

भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए. झज्जर में तो दो मिनट के भीतर दो झटके महसूस किए गए; पहला 9 बजकर 7 मिनट पर, और दूसरा हल्का झटका 9 बजकर 10 मिनट पर. अचानक आए इन झटकों से लोग घबरा गए.

किन-किन जगहों पर आया भूकंप 

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ जैसे कई शहरों में लोगों ने इन झटकों को महसूस किया. झज्जर के स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि सुबह अचानक उनका बिस्तर हिलने लगा, और दो मिनट बाद फिर से हल्का झटका लगा, जिसके बाद वे डर के मारे घर से बाहर आ गए. बहादुरगढ़ में भी लगभग 9 बजे के आसपास झटके महसूस होने पर लोग सड़कों पर निकल आए.

भूकंप के झटकों के दौरान मेट्रो को रोका गया

भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, 
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत, दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को 2-3 मिनट के लिए रोक दिया गया. एक यात्री अरशद ने बताया कि उनकी ट्रेन सुबह लगभग 9:04-9:05 बजे रुकी, हालांकि उन्हें भूकंप का झटका महसूस नहीं हुआ था.