संजय गांधी अस्पताल में आईसीयू के पास आग, मची अफरातफरी
एसी यूनिट से उठी चिंगारी ने ली आग का रूप, अग्निशामक यंत्र की मदद से पाया काबू

रीवा। शहर के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अस्पताल के दूसरे तल पर स्थित आईसीयू वार्ड के पास अचानक आग भड़क उठी। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें भले ही ज्यादा नहीं फैलीं, लेकिन एसी यूनिट से उठे धुएं और चिंगारी ने पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, आईसीयू वार्ड के पास लगे एक एयर कंडीशनिंग चेंबर से अचानक चिंगारी निकलनी शुरू हुई, जिसके बाद देखते ही देखते धुआं पूरे गलियारे में फैल गया। मरीजों और परिजनों को स्थिति की गंभीरता का आभास होते ही अफरा-तफरी मच गई। कुछ मरीजों को अस्थायी रूप से दूसरे वार्डों में स्थानांतरित किया गया, जबकि वार्ड के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल का पूरा स्टाफ हरकत में आ गया। सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों ने बिना देर किए अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर दमकल विभाग को भी सूचित किया गया, हालांकि आग बुझा लिए जाने के कारण उन्हें स्थिति संभालने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस संबंध में अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग एसी यूनिट में आई तकनीकी खराबी के कारण लगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए तकनीकी टीम को निर्देश दे दिए गए हैं।
डीन व सीएमओ ने पहुंचकर ली घटना की जानकारी
घटना की सूयना मिलने पर ग्रीन वा सुनील अग्रवाल सीएमओ डा. यत्नेश विपाठी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बिजली उपकरणों को तत्काल हटाकर नए उपकरण लगाने के आदेश दिए ताकि दुबारा शार्ट सष्टि की स्थिति उत्पन्न नहीं।