MP NEWS : PM मोदी 31 मई को करेंगे दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

MP NEWS : PM मोदी 31 मई को करेंगे दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन
image source : self

Datia airport inaugurated. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी। डॉ. मिश्रा ने कहा- जो मोदी जी कहते हैं, वो करके दिखाते हैं, और दतिया एयरपोर्ट इसका ताजा उदाहरण है।

एयरपोर्ट बनने से बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ा लाभ

पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि कभी पिछड़े माने जाने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में आज विकास की नई उड़ान शुरू हो चुकी है। डॉ. मिश्रा ने इसे पर्यटन, व्यापार और रोजगार के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र को अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी के लिहाज से बड़ा लाभ होगा। यह एयरपोर्ट बुंदेलखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अत्याधुनिक हवाई सेवाओं का मिलेगा लाभ

दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के दौरान किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में वे इंदौर मेट्रो और सतना एयरपोर्ट का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल दतिया, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी अत्याधुनिक हवाई सेवाओं का लाभ मिलेगा।

इससे क्षेत्र की देश के अन्य हिस्सों से सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। डॉ. मिश्रा ने इस परियोजना को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक है। दतिया एयरपोर्ट के चालू होने से पर्यटन, व्यापार और रोजगार को नया आयाम मिलेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में एक बड़ा बदलाव आएगा।