इंदौर में 53.39 ग्राम MD ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 53.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD के साथ अमजद को गिरफ्तार किया और मामला NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया। इस साल क्राइम ब्रांच ने 170 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 4.6 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए हैं।

इंदौर में 53.39 ग्राम MD ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
GOOGLE

क्राइम ब्रांच इंदौर ने 53.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD"  के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत करीब 5,50,000 रूपए है. क्राइम ब्रांच ने अपराध क्रमांक 208/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस साल 2025 में क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध ड्रग्स की तस्करी से जुड़े 100 से भी जायदा कार्रवाई की है जिसमें 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 04 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा का माल जब्त किया है. 

इन दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ड्रग्स डीलर्स और सप्लाइयर्स को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच ने शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने पत्थर गोदाम रोड के पास से 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सफेद कलर की स्कूटी के साथ खड़े थे, जैसे ही पुलिस ने उनसे सवाल जवाब किए वो देख कर घबराने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी ने अपना नाम अमजद पिता जाफिर बेग बताया जो की इंदौर के खजराना का रहने वाला है. आरोपी के पास से  53.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD जब्त की गई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है.