विश्व बंधुत्व दिवस पर अधिकारियों, समाजसेवियों तथा युवा वर्ग ने 28 यूनिट किया रक्तदान
पुण्य आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 28 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानवता, भाईचारा और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था।
पब्लिक वाणी-मऊगंज
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मऊगंज सेवा केंद्र द्वारा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल मऊगंज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में जिले के अधिकारियों कर्मचारियों स्वयंसेवी संगठनों युवा वर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए 28 यूनिट रक्तदान किया।
इस पुनीत अवसर पर रक्तदान करें, जीवन बचाएं, एक बूंद देश के नाम, जैसे प्रेरणादायक संदेशों के साथ आयोजित इस महा शिविर का उद्देश्य था समाज में मानवता, भाईचारा और सेवा की भावना को बढ़ावा देना।

इस कल्याणकारी कार्य में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल हुई रक्तदान शिविर में हिस्सेदारी निभाने वाली फिजिकल आर्मी एकैडमी, जनपद कार्यालय के स्टाफ, यूनियन और इंडियन बैंक के कार्यकर्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- मऊगंज में एक कमरे में 172 बच्चे, खुले आसमान के नीचे चल रही पढ़ाई
सेवा भाव के उद्देश्य आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार रहे तो विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम राजेश मेहता, सीईओ राम कुशल मिश्रा, नगर पालिका अधिकारी महेश पटेल, राजेश पटेल थाना प्रभारी, बी.एम.ओ. डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला की उपस्थिति रहे जिनकी देखरेख एवं सहयोग से सफल शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यमणि शुक्ला द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर में किया सहयोग, लिया बढ़-चढ़कर भाग-
मऊगंज में आयोजित रक्तदान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार,राम रतन मिश्रा (बैंक एफ.एल.सी.), अजय कुमार (यूनियन बैंक), समाजसेवी आदित्य कुमार, अरुणा तिवारी तथा आशा पटेल जैसे सक्रिय समाजसेवियों ने भाग लेकर जनमानस को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें- मऊगंज के रोजगार मेले में 10 कंपनियों द्वारा युवाओं का किया जाएगा चयन
संपन्न हुए रक्तदान शिविर उपरांत रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की संपूर्ण व्यवस्था ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूर्णिमा दीदी, बीके मानसी दीदी, बीके खुशबू दीदी एवं बीके रूपा बहन के नेतृत्व में की गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, युवा, विद्यार्थी एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग रक्तदान करने पहुंचे। मऊगंज में आयोजित रक्तदान अभियान को जनकल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रकार के सेवाकार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन एवं आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं।
Saba Rasool 
