भूल जाइए कि आप सीएम रहे या बड़े नेता हैं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठिए और कांग्रेस कैसे मजबूत हो, इसकी रणनीति बनाइए

राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में बोले राहुल गांधी- सार्वजनिक बयानबाजी करने वालों पर सख्ती बरती जाए, परमार के बच्चे से भी मिलेंगे राहुल.

भूल जाइए कि आप सीएम रहे या बड़े नेता हैं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठिए और कांग्रेस कैसे मजबूत हो, इसकी रणनीति बनाइए
rahul gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की नसीहत पार्टी के बड़े नेताओं को दी है। उन्होंने कहा कि भूल जाइए कि आप सीएम रहे हैं या बड़े नेता हैं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठिए और कांग्रेस कैसे मजबूत हो, इसकी रणनीति बनाइए।

राहुल ने यह नसीहत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में दिए हैं। उसके बाद विधायकों और सांसदों की बैठक शुरू हो गई। राहुल ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि हमारा फोकस संगठन को मजबूत करना और ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पहुंच को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी, तो आप-सबका वर्चस्व रहेगा। उनका सीधा इशारा गुटबाजी समाप्त करने की ओर था।

राहुल ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर सार्वजनिक बयान देने वाले नेताओं से सख्ती से निपटने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए। दूसरा यह भी होना चाहिए कि बड़े नेता उन्हें तरजीह नहीं दें। उनसे दूरी बनाएं। ऐसे नेताओं को संगठन में पद तो बिल्कुल नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई नेता दूसरे दलों के नेताओं से मिले रहते हैं। उनकी पहचान जरूरी है। हम सब उनके बारे में जानते भी हैं। इसलिए उनसे दूरी बनाई जाए। राहुल ने कहा कि इस तरह के सभी मसलों को सुलझाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। वह समिति सभी तरह के मसलों को देखेगी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने वालों की सूची तैयार कर कार्रवाई होगी। आष्टा में पत्नी नेहा के साथ खुदकुशी करने वाले मनोज परमार की बेटी जिया और बेटे जतिन भी भोपाल आए है। राहुल गांधी उनसे भी मुलाकात करेंगे।

स्वागत के लिए उमड़ा सैलाब

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिनी प्रवास पर आज सुबह भोपाल आए। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल के भोपाल आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एयरपोर्ट, लालघाटी चौराहा, नानके पेट्रोल सहित रास्ते में कई स्थानों पर उनके स्वागत और अपने नेता की एक झलक पाने के लिए जमकर भीड़ उमड़ी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद राहुल रास्ते में रुके नहीं। वे सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वहां पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम था। वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित की। उसके बाद सीधे प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर के अंदर चले गए। अंदर जाने के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है।