रीवा के कबाड़ी मोहल्ले से 225 शीशी ऑनरेक्स कप सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार
रीवा जोन IG गौरव राजपूत के निर्देशन में शहर में सोमवार को ऑपरेशन प्रहार 2.O को शुरुआत की गई और दुसरे दिन ही इसके तहत सिविल लाइन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
रीवा जोन IG गौरव राजपूत के निर्देशन में शहर में सोमवार को ऑपरेशन प्रहार 2.O को शुरुआत की गई. जिसके दूसरे दिन ही सिविल लाइन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें की पुलिस को इस बात की शिकायत मिली थी की शख्स छोटी पुल शिव मंदिर के पीछे अवैध नशीली कफ सिरप बेच रहा है... जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दबिश देते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ लिया. आरोपी की पहचान पंकज लोनिया पिता पुरुषोत्तम लोनिया उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है जिसके पास से कफ सिरफ से भरी हुई एक सफेद बोरी जब्त की गई.

CSP रितु उपाध्याय का कहना है
आरोपी प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करते पकड़ा गया है, जब्त ऑनरेक्स कप सिरप की कीमत 42 हजार से ज्यादा है. आरोपी पर NDPS के तहत कार्रवाई की गयी है वहीं उससे जुड़े और भी साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे है साथ ही उसके परिवार का भी पता लगाया जा रहा है.
shivendra 
