भीषण हादसा: आगे निकलने की होड़ में पलटा भरा हुआ ऑटो, चार घायल

रीवा–सेमरिया रोड पर तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ में यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में 8–9 लोग सवार थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक महिला की हालत बहुत गंभीर है।

भीषण हादसा: आगे निकलने की होड़ में पलटा भरा हुआ ऑटो, चार घायल

रीवा–सेमरिया रोड पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें यात्रियों से भरा एक ऑटो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गया। दरअसल रीवा से सेमरिया के बीच कई ऑटो चालक बिना रूट परमिट के दौड़ लगाते हैं और ज्यादा सवारी लेने की होड़ में तेज रफ्तार से चलते हैं।

आज भी वही हुआ। जानकारी के मुताबिक दो ऑटो एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो जिसमें 8–9 लोग ठूसकर बैठे थे, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं और एक महिला की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद वहां मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने मदद करते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।