शेयर बाजार लाल निशान पर खुला: सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 50 अंक टूटे
IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में कमजोरी रही, जबकि फार्मा, बैंकिंग और मीडिया सेक्टर में हल्की तेजी दिखी।
14 नवंबर, शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। आज सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 84,350 पर, तो वहीं निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,850 पर कारोबार कर रही है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट है, वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स (कमर्शियल व्हीकल) सभी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं, जबकि BEL और जोमैटो के शेयरों में थोड़ी तेजी है।

साथ ही NSE के IT, मेटल और ऑटो के शेयर गिरावट में हैं, जबकि फार्मा, बैंकिंग और मीडिया सेक्टर में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

