BIHAR ELECTION RESULT: बिहार में BJP को बहुमत, अब कौन बनेगा CM?
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. NDA ने 201 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है जबकि MGB 36 सीटों तक सिमट गया है.
Updated: 06:57 बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय में जे.पी. नड्डा और पीएम मोदी पहुंचे।

Updated: 06:19 संदेश विधानसभा सीट से सिर्फ 26 वोटों के मामूली अंतर से JDU प्रत्याशी राधा चरण शाह उर्फ सेठ ने जीत हासिल कर ली है.
Updated: 05:57 बिहार के अन्य हॉटसीटों की बात करें तो अलीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर 11730 वोटों से आगे चल रही है. साथ ही छपरा से खेसारी लाल यादव 5,954 वोटों से पीछे चल रहे है.
During the victory celebrations at BJP HQ, New Delhi.#NDA_कहे_आभार_बिहार https://t.co/lg4BzFrQX6
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 14, 2025
Good governance has won.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
Development has won.
Pro-people spirit has won.
Social justice has won.
Gratitude to each and every person of Bihar for blessing the NDA with a historical and unparalleled victory in the 2025 Vidhan Sabha elections. This mandate gives us renewed…
Updated: 05:47 बिहार के हॉटसीट राघोपुर में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 14000 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिससे परिणाम उनके पक्ष में नजर आ रहे है.
Updated: 04:09 बिहार चुनाव 2025 में पहली बार बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ है. हर बार जहां JDU बहुमत के साथ खड़ी होती है तो इस बार के चुनाव में बीजेपी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस बीच CM पद को लेकर भी सवाल उठने लगे है. क्योंकी बीजेपी को बहुमत मिला है तो हो सकता है की इस बार बिहार में नई सरकार बने जो की बीजेपी के नेतृत्व में हो. 20 सालों से नितीश कुमार ही बिहार के CM पद पर रहे है.

बीजेपी का ये कहना की विधायक दल की बैठक के बाद ही CM का चेहरे तय किया जाएगा, अपने आप में कई सवालों को लेकर आता है. इस पर JDU के MLC नीरज कुमार सिंह का कहना है की नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था तो मुख्यमंत्री तो हर हाल में फिर से नीतीश कुमार ही बनेगें. वहीं इस पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है. जिससे CM को लेकर NDA में ही तनातनी देखने को मिल सकती है.
View this post on Instagram

Updated: 02:05 बिहार के हॉट सीट मोकामा से JDU से अनंत सिंह ने जीत हासिल कर ली है और इसी के साथ वो बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले पहले उम्मीदवार बन गए है. उन्होंने सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हरा कर जीत हासिल कर ली है. एक दिन पहले से ही उनके आवास में भोज की तयारी शुरू हो गई थी. फिलहाल वो दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद है.

Updated:12:46 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने अपने जीत के बाद पुरे देश में जश्न मानाने का फैसला किया है. पार्टी ने दोपहर 1 बजे देशभर में मंडल स्तर पर विजय उत्सव मानाने का ऐलान कर दिया है.
जीता है बिहार की महिलाओं का विश्वास..
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 14, 2025
जीता है एनडीए, जीता है बिहार.. @NitishKumar #Bihar #NitishKumar #JanataDalUnited #JDU#25Se30FirSeNitish pic.twitter.com/0nxRexFYCf
Updated:12:24 नरपतगंज, रानीगंज, महिषी, विभूतिपुर, उजियारपुर, मोरवा, मोहिउद्दीननगर, मनेर, आरा, डुमराव, काराकाट में NDA सीटें खोती नजर आ रही है.
Updated:12:12 बिहार के नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी शिवहर, केसरिया, तरैया, मांझी, मुज्जफरपुर, नवादा, चैनपुर, सासाराम में NDA आगे बढ़ रही है. जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है वैसे-वैसे नितीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार NDA भारी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है जबकि MGB को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. अभी NDA 188 सीटों से आगे चल रही हैं जबकि MGB 51 सेटों में सिमटती नजर आ रही है.

Updated:11:39 मतगणना में अब चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे है. RJD उम्मीदवार Tejashwi Yadav 14583 वोटों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी BJP प्रत्याशी Satish Kumar से 3016 वोटों से पीछे चल रहे है।
Updated:11:06 राघोपुर से RJD के तेजस्वी यादव 916 वोटों से आगे चल रहे है. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव महुआ से खड़े हुए थे जो की 10776 वोटों से पीछे चल रहे है.
Updated:10:55 जेल में बंद अनंत सिंह भी जश्न मना रहे है क्योंकी मोकामा से उनकी जीत तय बताई जा रही है. इस सीट से बाहुबली के अनंत कुमार सिंह, RJD से वीणा देवी और जन सुराज के पीयूष प्रियदर्शी के बीच मुकाबला हो रहा है. जिसमें अनंत सिंह 8,000 वोटों से आगे बढ़ रहे है.
Updated:10:48 वाल्मीकि नगर में JDU के धीरेंद्र प्रताप सिंह 2385 वोटों से आगे चल रहे है. रामनगर में BJP के नंदकिशोर राम 5173 वोटों से आगे चल रहे है. बगहा से संजय कुमार पांडेय 1289 वोटों से आगे चल रहे है. वहीं मोतिहारी में RJD के देवा गुप्ता 96 वोटों से आगे चल रहे है. ढाका के लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव 2929 वोटों से आगे चल रहे है. सीतामढ़ी से सुनील कुमार जो की RJD से वो आगे नजर आ रहे है जबकि मधुबनी से NDA के माधव आनंद आगे नजर आ रहे है.
Updated: 10:42 NDA गठबंधन महागठबंधन से आगे नजर आ रही है. NDA 171 पर चल रही है जबकि MGB 59 पर चल रही है. महुआ विधानसभा सीट पर LJP के संजय सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं JJD के तेज प्रताप यादव भी से सिर्फ कुछ ही वोट से पीछे चल रहे है. महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.
पटना: मतगणना को लेकर मोकामा विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अनंत सिंह के आवास पर भव्य तैयारी की जा रही है — जगह-जगह सजावट की गई है और समर्थकों के स्वागत के लिए मिठाइयाँ तैयार की जा रही हैं।#mokama #biharelection2025 #patna… pic.twitter.com/Go9BaEAAae
— Ashish Ranjan (@Aashishbihar) November 13, 2025
Updated:10:38 अभी NDA 170 सीटों पर है जबकि MGB 67 सेटों के साथ आगे बढ़ रही है. जनसुराज को फिलहाल कोई भी सीट्स हासिल नहीं हुई है. वहीं इस बार के चुनाव में RJD सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रहीं है. RJD को अब तक 77 सीट्स मिल चुकी है. जिससे लग रहा है की नितीश की योजनाओं का असर तो हुआ है और तेजस्वी यादव के वादों का असर लोगों पर नहीं पड़ पाया है. 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने के लिए पार्टियों को 122 सीटों की जरुरत है.

Updated:09:30 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 8 बजे से काउंटिंग शुरु हुई। शुरुआती रुझानों में NDA 155 और महागठबंधन 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है। ऐसे में शुरुआती रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। दूसरे नबंर पर जेडीयू और तीसरे नबंर पर आरजेडी है। BJP 73 सीट पर आगे चल रही है, JDU 69 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
NDA में शामिल बीजेपी 101, जदयू 101 चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Updated:09:00 वहीं महागठबंधन में शामिल RJD 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर अधिकारिक तौर से मैदान में है। इसके अलावा कुछ सीटों पर महागठबंधन की फ्रेडली फाइट है, जिसमें चैनपुर, करगहर, नरकटियागंज, सिकंदरा, कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल हैं।
इस चुनाव में महुआ सीट से तेजप्रताप यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें हैं।


