रीवा: दिल दहलाने वाला हादसा, हाइवे पर कहर बनकर दौड़ी स्कॉर्पियो, 4 मौतें

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी.

रीवा: दिल दहलाने वाला हादसा, हाइवे पर कहर बनकर दौड़ी स्कॉर्पियो, 4 मौतें
पब्लिक वाणी

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे और एक व्यक्ति बाइक पर सवार था. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चारों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चारों की जान चली गई. मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. तीन शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. सूचना मिलते ही गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.  पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.