एकतरफा कार्यमुक्त कर दिए गए 52 डीएसपी 

मध्यप्रदेश पुलिस के 52 डीएसपी अपनी मूल पदस्थापना से कार्यमुक्त नहीं किए गए। लिहाजा पीएचक्यू ने एक आदेश जारी कर सभी को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस तरह की सख्ती पहली बार दिखाई है।

एकतरफा कार्यमुक्त कर दिए गए 52 डीएसपी 

तबादला होने के बाद लंबा गुजर गया, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस के 52 डीएसपी अपनी मूल पदस्थापना से कार्यमुक्त नहीं किए गए। लिहाजा पीएचक्यू ने एक आदेश जारी कर सभी को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस तरह की सख्ती पहली बार दिखाई है।


मध्यप्रदेश पुलिस के डीएसपी स्तर के अफसरों के तकरीबन एक महीने पहले तबादले किए गए थे। उसके बावजूद अब तक बहुत सारे अधिकारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया था। सामान्य तौर पर तबादला होने के एफ्ते-दस दिन के अंदर किसी भी अधिकारी को कार्यमुक्त कर दिया जाता है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश भी हैं कि तबादले के बाद जल्दी अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया जाए। ऐसा इसलिए कि बहुत सारे अधिकारियों के तबादले पीएचक्यू की सख्ती के कारण किए गए हैं। वजह यह कि वे उसी स्थान पर लंबे समय से जमे हुए थे। कई अधिकारी अपनी राजनीतिक जुगाड़ और जिला-रेंज के अधिकारियों की मेहरबानी से कार्यमुक्त नहीं हो रहे थे। इस वजह से पीएचक्यू ने एक आदेश जारी कर सभी 52 डीएसपी को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया है।