बढ़ती उम्र और गिरता फॉर्म: क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट रहेंगे विराट और रोहित?
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, सालों से टीम इंडिया की रीढ़ रहे हैं. दोनों ने कई बार भारतीय किक्रेट फैंस को मुस्कुराने की वजह दी है.

Can Virat Kohli Rohit Sharma play the 2027 ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सालों से टीम इंडिया की रीढ़ रहे हैं. दोनों ने कई बार भारतीय किक्रेट फैंस को मुस्कुराने की वजह दी है. लेकिन हालिया फॉर्म दोनों का चिंता जनक रहा है. उपर से बढ़ती उम्र ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ये दोनों दिग्गज वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World cup 2027) तक फिट रहेंगे. ये बड़ा सवाल है और हर किक्रेट प्रेमी के लिए बेहद जरूरी भी. तो आइये कर लेते हैं. इस शानदार टॉपिक में गंभीर चर्चा.
क्या उम्र को मात दे पाएंगे दोनों दिग्गज?
विराट कोहली की उम्र फिलहाल 36 साल है, जबकि रोहित शर्मा 38 के हो चुके हैं. अगर वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हैं. तो विराट 39 और रोहित 41 साल के हो जाएंगे. और इस उम्र में सिर्फ नेता ही युवा कहलाते हैं. खिलाड़ी नहीं. क्रिकेट जैसे फिटनेस वाले खेल में इतनी उम्र में शानदार प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. खैर विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए कोई खास मुश्किल नहीं है. लेकिन शुभमन गिल (Shubhman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे धुआधार खिलाड़ी हों तो. गुरू थोड़ी चुनौती तो होता है खुद को सबित करना.
फॉर्म में उतार-चढ़ाव चिंता की बात
तो गंभीर बात ये है कि विराट कोहली ने भले ही भारत को कई मैच जिताएं हों. अरे जिताएं क्या जिताएं हीं हैं पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई विराट की वो शानदार 82 रन भला कौन भूल सकता है. लेकिन अभी वो फॉर्म नहीं है. वहीं, रोहित शर्मा ने हाल के कुछ टूर्नामेंट्स में आक्रामक शुरुआत जरूर की, मगर बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए. दोनों खिलाड़ियों का अनुभव बेशक लजाबब है. लेकिन सलेक्टर्स अब भविष्य की टीम को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाडियों पर भरोसा जता रहे हैं.
टीम मैनेजमेंट की रणनीति में बदलाव
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों जुट गया है. युवा खिलाडियों को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, और रितुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज तेजी से आगे आ रहे हैं और भविष्य के स्टार माने जा रहे हैं.
क्या होगी दोनों की भूमिका?
संभव है कि विराट और रोहित भविष्य में मेंटर की भूमिका निभाएं या फिर सीमित मुकाबलों में ही सलेक्ट हों. फॉर्म और फिटनेस बनी रही तो 2027 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, लेकिन यह तभी मुमकिन होगा जब वे अगले दो साल तक लगातार प्रदर्शन करें और चोट से दूर रहें. फैसला विराट और रोहित के प्रदर्शन और फिटनेस पर टिका है. अगर वे खुद को साबित करते हैं, तो अनुभव के दम पर वे 2027 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन इन दोनों को खुद को सबित करना आसान नहीं होने वाला.