भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड स्पेशल एजुकेशन परीक्षा को लेकर छात्रों का हंगामा, कम अटेंडेंस के चलते परीक्षा से वंचित

राजधानी भोपाल के चूना भट्टी स्थित मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम की परीक्षा को लेकर उस समय हंगामा हो गया

भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड स्पेशल एजुकेशन परीक्षा को लेकर छात्रों का हंगामा, कम अटेंडेंस के चलते परीक्षा से वंचित
पब्लिक वाणी

Bhopal News: राजधानी भोपाल के चूना भट्टी स्थित मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम की परीक्षा को लेकर उस समय हंगामा हो गया, जब दर्जनों छात्र-छात्राओं को कम उपस्थिति (Short Attendance) का हवाला देते हुए परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया.

छात्रों का आरोप

विवाद की शुरुआत तब हुई जब कई परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से रोक दिया गया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें 75% उपस्थिति की आवश्यकता के बारे में वर्ष सालभर कोई जानकारी नहीं दी गई. छात्रों ने दावा किया कि ना तो फीस भरते समय, और ना ही एग्जाम फॉर्म भरने के दौरान, विश्वविद्यालय ने उन्हें कम अटेंडेंस के नियमों की जानकारी दी थी. अचानक परीक्षा के दिन उन्हें यह बताकर रोका गया कि उनकी अटेंडेंस पर्याप्त नहीं है. 

इसको लेकर आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर और रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया:

रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया ने छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम, RCI (Rehabilitation Council of India) की गाइडलाइंस के अंतर्गत संचालित होता है, जिसमें कम से कम 70% उपस्थिति अनिवार्य है. जिन छात्रों की उपस्थिति नियमानुसार पूर्ण है, वे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। शेष परीक्षार्थियों को नियमों के अनुसार परीक्षा से वंचित किया गया है। यह जानकारी फार्म भरते समय छात्रों को दी गई थी.  हालांकि, छात्रों का यह भी कहना है कि उन्हें कोई आधिकारिक नोटिस या व्यक्तिगत सूचना अटेंडेंस को लेकर नहीं दी गई, जिससे वे समय रहते सुधार कर पाते.