भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ़्तार

राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ़्तार

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई में कुल 24.290 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख 30 हजार आंकी गई है.

 मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मिसरोद थाना क्षेत्र के रतनपुर रेलवे अंडरब्रिज के पास दबिश दी, जहां चार संदिग्ध युवक अर्जुन कुचबंदिया, सिवा कुचबंदिया, देवा कुचबंदिया और  अरविंद उईके को अवैध मादक पदार्थ के गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में 13 पैकेट गांजा मिला है. पकड़े गए आरोपियों के 

चारों आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में ऊँचे दामों पर बेचने का काम करते थे.  इनके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, चोरी और मादक पदार्थ तस्करी के मामले शामिल हैं.

2025 में अब तक की उपलब्धि:

वर्ष 2025 में क्राइम ब्रांच ने अब तक 52 आरोपियों से कुल 282.731 किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है. इस कार्रवाई को पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल और एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम ने अंजाम दिया है..  इसमें उनि जसवंत सिंह, प्रआर कुवर बहादुर, कुशलपाल, कैलाश जाट, वीरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र पालोदिया, महेन्द्र राजपूत, विवेक नामदेव, नर्मदाप्रसाद करपात्री व म.आर. पूजा यादव की विशेष भूमिका रही.