सिंगरौली पहुंचे कांग्रेस दल को पुलिस ने रोका, 10 लाख से ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं: जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के सिंगरौली के घीरौली में अडानी कोल माइंस के लिए काटे जा रहे करीब 6 लाख पेड़ों की कटाई का मुद्दा और गर्माता जा रहा है

सिंगरौली पहुंचे कांग्रेस दल को पुलिस ने रोका, 10 लाख से ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं: जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के सिंगरौली के घीरौली में अडानी कोल माइंस के लिए काटे जा रहे करीब 6 लाख पेड़ों की कटाई का मुद्दा और गर्माता जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को प्रदेश कांग्रेस का एक बड़ा जांच दल सिंगरौली पहुंचा था जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद थे. कांग्रेस नेता जैसे ही सुलियारी कोल ब्लॉक में पेड़ों की कटाई का जायजा लेने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं को जंगल में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया. 

सिंगरोली पहुंचे जीतू पटवारी 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक लिया. हमें अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि 10 लाख से ज्यादा से काटे जा रहे हैं. हम चेक करने आए हैं. हमको अंदर क्यों नहीं जाने दे रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि जंगल के चारों ओर 5 हजार पुलिस कर्मी लगाए गए हैं. हम अपने ही देश के रोका जा रहा है. उन्होंने आगे की कहा भारत के अंदर पाकिस्तान बना रखा है सिंगरौली के इस जिले को. अडानी को देश बेचा जा रहा है,ये अडानी देश बना दिया