Breaking News : घर में अचानक डायनामाइट जैसा हुआ विस्फोट,4 बच्चे घायल

बैतूल जिले के मिलानपुर गांव में डायनामाइट ब्लास्ट होने से चार बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

Breaking News : घर में अचानक डायनामाइट जैसा हुआ विस्फोट,4 बच्चे घायल
image source : SELF

बैतूल. जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर एक घर में अचानक डायनामाइट विस्फोट हो गया । इस घटना में चार बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल बच्चों का उपचार जारी है। बैतूल बाजार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और औचक निरीक्षण किया। डायनामाइट बच्चों के हाथ कैसे लगा इसकी जांच-पड़ताल जारी है। 

विस्फोट में झुलसे 4 बच्चे

बैतूल जिले के मिलानपुर गांव में डायनामाइट ब्लास्ट होने से चार बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें परिजन तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों में तीन परिवारों के चार बच्चे शामिल है। इनमें बबीता मनीष सरेआम ( 7), नीलम रमेश सरेआम (13), अंकिता  सलमे (6) और अंकित सलमे  शामिल है। बच्चों के हाथ-पैर में गहरे जख्म हैं। अंकित की मां संगीता ने बताया कि बच्चे घर में पीछे के कमरे में खेल रहे थे। तभी धमाका हुआ। मैं भागकर वहां पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

डॉक्टर से मिली जानकारी

डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को किसी वस्तु के फटने से घाव आए है। कन्फर्म नहीं कह सकते कि किसके फटने से घायल हुए है लेकिन बैटरी के फटने से ऐसी चोट नहीं आती है। प्राथमिक उपचार इमरजेंसी वार्ड में करने के बाद बच्चों को भर्ती कर लिया गया है । बच्चों के हाथ और पैर के पास में आधे से एक सेंटीमीटर के घाव आए है। सभी बच्चें अभी स्वास्थ्य है। बाकी बच्चों के एक्सरे और ब्लड टेस्ट करा रहे है। इसके बाद आगे का इलाज किया जाएगा।