मोहन कैबिनेट:  किसानों और आदिवासियों को सौगात, वर्किग वुमन्स को मिलेंगे हॉस्टल

मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सौगात दी गई. ट्रांसफर की तरीख 10 जून से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है.

मोहन कैबिनेट:  किसानों और आदिवासियों को सौगात, वर्किग वुमन्स को मिलेंगे हॉस्टल
मोहन कैबिनेट

मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सौगात दी गई. ट्रांसफर की तरीख 10 जून से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है.

ट्रांसफर की बढ़ी तरीख

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के दूरस्थ गांवों में सड़कें बनाई जाएंगी. खासकर आदिवासी क्षेत्रों में. योजना के तहत 30,900 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी और इसके लिए 21,630 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया गया है.

महिलाओं को सौगात

प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से वर्किंग वुमेन को हॉस्टल के लिए 40 करोड़ 59 लाख रुपए का फंड प्राप्त किया है. इस फंड से 4 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे.

किसानों के लिए बड़ा फैसला

प्रदेश में तुअर दाल की मांग को पूरा करने के लिए एक फैसला लिया गया है.  अब महाराष्ट्र से आने वाली तुअर दाल पर मंडी टैक्स नहीं लगेगा. इससे प्रदेश में दाल मिलों की संख्या बढ़ेगी, जिससे दाल उत्पादन भी बढ़ेगा.