सूने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने

सतना के उचेहरा थाना इलाके के पिपरी कला गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया.

सूने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने
public vani

सतना के उचेहरा थाना इलाके के पिपरी कला गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया. मुंबई में परिवार के साथ रहने वाले कमलेश तिवारी के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने आलमारी में रखी एक किलो चांदी, सोने की एक चैन, 4 अंगूठी समेत अन्य सामान पार कर दिया. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब बगल के घर में रहने वाली कमलेश की मां ने कमरे की खिड़की खुली देखी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. परिजनों के अनुसार कमलेश को इसी साल अपनी छोटी बेटी की शादी गांव से ही करनी थी. लिहाजा उसके लिए गहने एवं अन्य सामान इकट्ठा किया जा रहा था.

अपना ताला लगा गए थे बदमाश

अज्ञात चोर इतने शातिर थे कि चोरी करने के बाद घर के बाहर के दरवाजे में दूसरा ताला लगा कर गए थे ताकि किसी को चोरी की शंका न हो. मां को शंका होने पर उन्होंने कमलेश की बड़ी बेटी को फोन पर बताया तो वह भी अपनी ससुराल कोठी से गांव पहुंच गई. दरअसल, बड़ी बेटी के पास घर की चाभी थी. जब ताला खोलने का प्रयास किया गया तो वह नहीं खुला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला आरी से काट कर दरवाजा खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. पुलिस फिलहाल, मामले की जांच कर रही है.