रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों युवाओं से ठगी, मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार

रीवा जिले की समान थाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना निर्मल कुमार विश्वकर्मा को रांची (झारखंड) से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने "स्मार्ट वैल्यू" नामक फर्जी कंपनी बनाकर युवाओं को आकर्षक नौकरी का झांसा देकर 10 से 15 हजार रुपये की वसूली की थी। यह रकम ट्रेनिंग और प्रोसेसिंग के नाम पर ली जाती थी, लेकिन किसी को वैध नौकरी नहीं मिली।

रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों युवाओं से ठगी, मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार

रीवा। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को समान थाना पुलिस ने रांची (झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और जगह बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। मामले में इससे पहले एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने स्मार्ट वैल्यू नामक एक फर्जी कंपनी खड़ी की थी, जिसमें युवाओं को आकर्षक नौकरी और बेहतर करियर का झांसा देकर उनसे 10 से 15 हजार रुपये की रकम वसूली जाती थी। यह रकम कथित रूप से ट्रेनिंग और प्रोसेसिंग के नाम पर ली जाती थी। कुछ ही महीनों में कंपनी ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अपना शिकार बना लिया।

छात्रों को न तो कोई वैध नौकरी दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो कंपनी के संचालकों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद ठगी का यह जाल उजागर हुआ और पीड़ित युवाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और एक आरोपी मुनिराज विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया था।

मुख्य आरोपी निर्मल कुमार विश्वकर्मा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। साइबर सेल की मदद से पुलिस को हाल ही में उसकी लोकेशन रांची में मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम झारखंड रवाना की गई। पुलिस ने रांची से उसे हिरासत में लेकर रीवा लाया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक इनोवा कार सहित कई दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

समान थाना प्रभारी के अनुसार, ठगी के इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आई है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।