शराब की तस्करी करते भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार गिरफ्तार, आरोपियों पर होगी कार्रवाई
मैहर जिले के रामनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब की तस्कारी करते चार आरोपियों का गिरफ्तार किया है.
Satna News: मैहर जिले के रामनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शराब की तस्कारी करते चार आरोपियों का गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक सतना जिले के कोठी से भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है. जिसके बाद राजनीतिक बयान बाजी भी तेज हो गई है.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिनव गौतम, कोठी क्षेत्र की भाजपा नेत्री मधु गौतम का बेटा है. और संगठन में मंडल अध्यक्ष पद पर है पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों में से एक प्रयागराज और बाकी के तीन आरोपी सतना के हैं.

कार सहित आठ पेटी अवैध शराब जब्त
सतना पुलिस ने कार सहित आठ पेटी अवैध शराब जब्त किया है. रामनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं. मौके से शराब जब्त कर ली गई है. और चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने भाजपा संगठन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि आरोपियों में मंडल अध्यक्ष की भूमिका सीधे तौर पर सामने आई है. मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
shivendra 
