दुबई दौरे पर CM मोहन यादव: निवेश को लेकर अरब नेताओं और उद्योगपतियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई दौरे पर हैं, जहां उन्होंने Lulu Group और TEXMAS के अधिकारियों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

दुबई दौरे पर CM मोहन यादव: निवेश को लेकर अरब नेताओं और उद्योगपतियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दुबई में Lulu Group International के निदेशक श्री सलीम एम.ए. से मुलाकात की. बैठक में मध्यप्रदेश में “फूड एवं एग्रो-प्रोसेसिंग हब”, आधुनिक रिटेल स्टोर्स, लॉजिस्टिक्स और LuLu Fresh Produce Center की स्थापना समेत निवेश के कई अवसरों पर विस्तार से चर्चा की.

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई में टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (TEXMAS) का दौरा किया और समूह के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की.  

 मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं. जहां रविवार के दिन उन्होंने अरब के संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से भी मुलाकात की.