NEET UG 2025: राजस्थान के महेश की 1st और इंदौर के उत्कर्ष की 2nd रैंक, 75 के रिजल्ट रोके
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने टॉप किया है. उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने टॉप किया है. उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं. और एमपी के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड और एमपी के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक हासिल की है. उत्कर्ष को 720 में से 682 नंबर मिले हैं. टॉप 10 में राजस्थान के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनमें से 3 स्टूडेंट्स कोटा के हैं.
कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर भी देखा जा सकता है.
75 छात्रों का रिजल्ट कोर्ट ने रोका
इंदौर के सेंटर्स पर NEET UG परीक्षा देने वाले 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड़ गया. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जून को सुनवाई हुई.
कोर्ट ने कहा है कि NTA इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी कर सकता है. इन 75 छात्रों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. इसके बाद NEET UG 2025 की फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी.