रायसेन में अचानक ढह गया 40 साल पुराना पुल, मजदूरों ने भागकर बचाई जान 4 लोग घायल
रायसेन के बरेली में पुल गिरने की घटना पर मंत्री सारंग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें उचित इलाज मिलेगा
रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया पर स्थित नयागांव पुल सोमवार को अचानक ढह गया. पुल के ऊपर से गुजर रहीं दो मोटरसाइकिलें नीचे जा गिरीं. बाइक सवार चार लोग घायल हो गए. सभी को बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद बरेली-पिपरिया का रास्ता पुरी तरह से बंद कर दिया गया.

40 साल पुराना पुल गिरा, 4 घायल
जानकारी के अनुसार, घायलों में एक मोटरसाइकिल पर जैत (सीहोर) के निवासी सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर बरेली के धोखेड़ा निवासी थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे. और मामले की जांच में जुट गए. बता दें कि पुल 40 साल पुराना है, और पुल के नीचे रिपेयरिंग का काम भी चल रहा था.
मंत्री विश्वास सारंग ने की प्रतिक्रिया
मंत्री विश्वास सारंग ने घटना पर अफसोस जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना हमें मिली है. सभी घायलों का उचित इलाज मिलेगा. साथ मामले की पूरी जांच होगी.

नीचे काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान
पुल के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था. कई मजदूर काम कर रहे थे. पुल को ढहता देख मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि मजदूर समय रहते हट गए, वरना जनहानि अधिक हो सकती थी.
घायलों को देखने कलेक्टर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजन को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि, पुल पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के समय बनाए गए हैं इसी से पता चलता है कि भ्रष्टाचार हुआ है.
shivendra 
