महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, उज्जैन पहुंचे हजारों भक्त
श्रावण मास के पहले सोमवार को प्रदेशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

14 जुलाई को श्रावण मास के पहले सोमवार के पावन अवसर पर प्रदेशभर के शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे, जहां बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह 2:30 बजे बाबा महाकाल मंदिर के कपाट विधिविधान से खोले गए। इसके बाद भगवान महाकाल का विशेष अभिषेक किया गया। पंचामृत — जिसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों का रस शामिल था — से भगवान शिव का पूजन संपन्न हुआ।
अभिषेक और पूजन के बाद प्रसिद्ध भस्म आरती का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और दिव्य अनुभूति का अनुभव किया। आरती के दौरान मंदिर परिसर 'जय महाकाल' के नारों से गूंज उठा।
उधर, राजधानी भोपाल के पास स्थित प्राचीन भोजपुर मंदिर में भी श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां स्थित विशाल शिवलिंग को फूलों से सजाया गया और भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भोपाल के ही नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही जल अर्पण के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में शिव नाम का संकीर्तन गूंजता रहा और भक्तों ने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया।