देश के रक्षकों का अपमान, यूटूबर पर सैनिक परिवारों को नीचा दिखाने का आरोप, पुलिस से एफआईआर की मांग

शहीद सेवा समिति ने शहीदों के परिवारों की अस्मिता ठेस पहुंचाने लगाया आरोप

देश के रक्षकों का अपमान, यूटूबर पर सैनिक परिवारों को नीचा दिखाने का आरोप, पुलिस से एफआईआर की मांग

 रीवा में बघेली कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया पर सैनिक परिवारों और उनकी पत्नियों की छवि धूमिल करने का एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। इस घटना से पूर्व सैनिकों और आम जनता में जबरदस्त आक्रोश और नाराजगी देखी जा रही है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में सैनिकों की गैरमौजूदगी में पत्नियों द्वारा पर पुरुषों से संबंध और पार्टी करते दिखाया गया, जिसे राष्ट्रीय भावनाओं और सैनिक सम्मान के खिलाफ बताया गया। एसपी ने मामले में दो दिन के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

समिति ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो देशव्यापी जन आंदोलन होगा। समिति के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मनीष पटेल और अमृता सिंह द्वारा एक वीडियो बनाकर उसे सोशल साइट्स पर वायरल किया गया, जिसमे पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों से जुड़े संवेदनशील तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पूर्व सैनिकों ने वीडियो में सैनिकों के बलिदानों का अपमान करने, शहीद परिवारों की अस्मिता पर प्रहार करने, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रतीकों का दुरुपयोग करने और सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय संजय सिंह व सचिव यज्ञप्रताप सिंह ने कहा कि यह सामग्री राष्ट्रविरोधी, अमर्यादित और समाज को कलंकित करने वाली है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।.