SIR कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित
भोपाल में SIR कार्य में लापरवाही बरतने पर मतदान केंद्र क्रमांक 2 के BLO अनंतलाल मिश्रा और विधानसभा क्षेत्र 154 के सुपरवाइजर शुभम प्रताप सिंह को निलंबित किया गया।
भोपाल : विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने पर भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
भोपाल में कर्मचारी निलंबित
मतदान केंद्र क्रमांक 2 के BLO अनंतलाल मिश्रा ने लगातार निर्देशों के बावजूद BLO ऐप पर कोई भी गणना प्रपत्र डिजिटाइज नहीं किए, जिसके चलते उन्हें तुरंत निलंबित किया गया। इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र 154 के BLO सुपरवाइजर शुभम प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया, क्योंकि उनके क्षेत्र के BLO प्रतिदिन 100 गणना प्रपत्र डिजिटाइज करने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए। सुपरविजन में लापरवाही और लक्ष्यों को पूरा न कराने के कारण यह कार्रवाई की गई।
SIR में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी भोपाल में SIR कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का संवेदनशील और प्राथमिक चरण है, जिसमें कोई भी कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित समयसीमा में सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
sanjay patidar 
