MMC जोन नक्सल मुक्त.. CM मोहन यादव के सामने नक्सलियों ने डाले हथियार

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक साथ 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने अपने हथियार डाले ।

MMC जोन नक्सल मुक्त.. CM मोहन यादव के सामने नक्सलियों ने डाले हथियार

बालाघाट: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक साथ 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने अपने हथियार डाले । इन पर कुल 2.36 करोड़ रुपए का इनाम घोषत था। नक्सलियों ने AK-47, इंसास, SLR समेत कई हथियार भी पुलिस को सौंपे। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिला नक्सली भी हैं। इन नक्सलियों ने आगे शांतिपूर्ण जीवन का वादा किया। बालाघाट पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित पुनर्वास से पुनर्जीवन कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सभी नक्सलियों को संविधान की प्रति देकर मुख्यधारा में शामिल किया।

31 मार्च 2026 तक MP को नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार 31 मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल-मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने जवानों की शहादत और पुलिस के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि दबाव बढ़ने से नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने इस लड़ाई में बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले राज्य के तीन जिले पूरी तरह नक्सल प्रभावित माने जाते थे। लेकिन पिछले साल डिंडौरी और मंडला को नक्सल गतिविधियों से मुक्त घोषित किया गया। अब बालाघाट में भी लगातार सफलता मिल रही है।

MMC जोन नक्सल मुक्त

एमपी के बालाघाट के बाद छत्तीसगढ़ में कुख्यात नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ बकरकट्टा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। रामधेर मज्जी पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों से AK-47, 30 कार्बन, इंसास राइफल समेत कई खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। इस बड़े आत्मसमर्पण के बाद MMC जोन ( महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है, जो इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों की एक निर्णायक जीत है।