मध्यप्रदेश को मिला मेक इन इंडिया का बड़ा तोहफा, रायसेन में बनेंगे वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
रायसेन जिले में अब देश की सबसे आधुनिक और तेज़ प्रीमियम ट्रेन 'वंदे भारत' जैसी ट्रेनों के कोच किए जाएंगे तैयार

Raisen News: रायसेन जिले में अब देश की सबसे आधुनिक और तेज़ प्रीमियम ट्रेन 'वंदे भारत' जैसी ट्रेनों के कोच तैयार किए जाएंगे. रेल मंत्रालय के इस फैसले से न केवल मध्यप्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में न सिर्फ नई पहचान मिलेगी, बल्कि 5 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का रास्ता भी खुलेगा. इस कोच फैक्ट्री की स्थापना मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की जा रही है. फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी हाई-स्पीड, आधुनिक ट्रेनों के लिए कोचों का निर्माण, असेंबली और टेस्टिंग की जाएगी. इससे देश को ट्रेनों की निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी और आयात पर खर्च भी घटेगा.
युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर
फैक्ट्री में बड़ी संख्या में टैक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्तियां की जाएगी. कंपनी में इंजीनियर, टेक्निशियन, ऑपरेटर, प्रशासनिक कर्मचारी, और कई अन्य सपोर्ट स्टाफ की जरूरत होगी. ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
सरकार और रेलवे का साझा प्रयास
इस परियोजना को राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर आगे बढ़ा रही है. भूमि अधिग्रहण और आधारभूत संरचना का कार्य तेज़ी से चल रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आगामी एक से दो सालों में फैक्ट्री पूरी तरह कार्यशील हो जाएगी. रायसेन में बनने जा रही यह कोच फैक्ट्री सिर्फ एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि हजारों युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाला एक बड़ा कदम है. वंदे भारत जैसी ट्रेनों के निर्माण से जहां, देश की रेल व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं स्थानीय स्तर पर विकास और रोज़गार को नई दिशा भी मिलेगी.