MP में लव जिहाद और लैंड जिहाद पर गरमाई सियासत, BJP विधायक शर्मा के बयान पर कुणाल चौधरी का तंज

मध्यप्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन मुद्दों को आतंकवाद से जोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी गतिविधियाँ समाज की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और इन्हें आतंकवाद की ही एक श्रेणी माना जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया है कि अगर लव जिहाद और आतंकवाद वाकई में इतने गंभीर मुद्दे हैं, तो ये पनपे कैसे और किसके शासन में? 

MP में लव जिहाद और लैंड जिहाद पर गरमाई सियासत, BJP विधायक शर्मा के बयान पर कुणाल चौधरी का  तंज
image source : google

भोपाल. मध्यप्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन मुद्दों को आतंकवाद से जोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी गतिविधियाँ समाज की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और इन्हें आतंकवाद की ही एक श्रेणी माना जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया है कि अगर लव जिहाद और आतंकवाद वाकई में इतने गंभीर मुद्दे हैं, तो ये पनपे कैसे और किसके शासन में? 

लव-जिहाद पर बीजेपी विधायक का बयान

मध्यप्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर सियासी घमासान और गहराता जा रहा है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर तीखा बयान देते हुए कहा कि- ऐसे जिहादियों को ठोका जाए, जूते मारे जाएं। लव जिहाद और लैंड जिहाद इस्लाम के कट्टरपंथी स्वरूप को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि- मुसलमान को हाथ में आंटी बांधने और माथे पर तिलक लगाने में इस्लाम खतरे में आ जाता है। लेकिन मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को गुमराह करने के लिए तिलक लगाते हैं, मंदिर ले जाते हैं, वीडियो बनाते हैं और बाद में उनका शोषण करते हैं।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी सामने आ रही हैं। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि ऐसे दुष्टों और आतंकियों के खिलाफ समाज को एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने इंदौर में एक मामले में आरोपी को सजा देने वालों की सराहना भी की। इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं अगर हो रही हैं तो वे किसके शासन में हो रही हैं?

20 साल से प्रदेश में BJP की सरकार- कुणाल चौधरी 

लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर जारी बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद, लैंड जिहाद और आतंकवाद जैसी गतिविधियाँ सच में हो रही हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है?

कुणाल चौधरी ने कहा-प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी 11 साल से मोदी सरकार है। फिर ये लव जिहाद और आतंकवाद आखिर पनपा कैसे? अगर ये घटनाएं हो रही हैं, तो इसका मतलब है कि प्रशासन पंगु बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोगों से कार्रवाई की अपील कर रही है, जबकि यह प्रशासन और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है।