अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद स्मारक स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सासंद विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, आलोक शर्मा, भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, राहुल कोठारी, रविन्द्र यति, नगर निगम अध्‍यक्ष किशन सूर्यवंशी जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा की-

"आपने प्रगति, जनकल्याण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुशासन का अद्वितीय मार्गदर्शन दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और नदी जोड़ो जैसी विभिन्न योजनाओं को नए भारत के निर्माण का आधार बनाया। आपके प्रखर विचार व राष्ट्र निर्माण को समर्पित जीवन अनंतकाल तक हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।"