100 करोड़ के गहनों से राधा-कृष्ण का श्रृंगार, सुरक्षा में 200 जवान
ग्वालियर के गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का 100 करोड़ के गहनों से भव्य श्रृंगार किया गया। इस ऐतिहासिक श्रृंगार की सुरक्षा के लिए 200 जवान और 50 से अधिक CCTV लगाए गए हैं।

देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी श्रद्धालु अपने-अपने कान्हा का श्रृंगार कर रहे हैं, भोग लगा रहे हैं और भंडारा भी करवा रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर के फूलबाग में स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर में आज श्रीकृष्ण और राधा रानी का श्रृंगार 100 करोड़ के गहनों से होगा। इस श्रृंगार की रखवाली के लिए 200 से ज्यादा जवान और अफसर तैनात रहेंगे। साथ ही 50 से ज्यादा CCTV श्रीकृष्ण और राधा रानी के गहनों पर नजर रखेंगे।
बांसुरी से लेकर मुकुट सभी बेशकीमती
ग्वालियर स्थित गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में ग्वालियर के राजा माधवराव सिंधिया ने की थी। राजा ने ही भगवान कृष्ण और राधा रानी के लिए सोने, हीरे और रत्न जड़े आभूषण बनवाए थे। भगवान कृष्ण की बांसुरी से लेकर मुकुट, हार, बाजूबंद, सोने की नथ, जंजीर – सभी बेशकीमती हैं। इतना ही नहीं, भगवान के बर्तन भी बनवाए गए हैं।
साल में सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही इन आभूषणों से राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है, जिसे देखने के लिए हर साल हजारों भक्त मंदिर में पहुंचते हैं। भगवान के गहनों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्वालियर प्रशासन की होती है। ये जेवर सेंट्रल बैंक में सुरक्षित रखे जाते हैं।