फसल बीमा योजना को लेकर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि खरीफ 2024 में 24 लाख से अधिक किसानों की फसल के लिए 19,354.82 करोड़ का बीमा हुआ, जबकि किसानों को कुल प्रीमियम 1,792.53 करोड़ और मुआवजे में केवल 1,158 करोड़ ही मिला।

राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के हित को सुरक्षित करने, बीमा कंपनियों को हो रहे गैर आनुपातिक और अनियंत्रित लाभ को नियंत्रित करने तथा मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पत्र लिखा।
पत्र में उल्लेख किया कि खरीफ 2024 की फसल हेतु फसल बीमा योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक किसानों की फसल के लिए 19354.82 करोड़ का फसल बीमा किया गया है। इस हेतु बीमा कंपनियों को 1792.53 करोड़ रुपये की प्रीमियम जमा की गई है। पिछले वर्षों की तुलना में किसानों को उनकी खराब हुई फसल के लिए अत्यधिक कम मुआवजा राशि प्रदान की गई। और अनेक किसानों को तो सिर्फ नाम मात्र की राशि का मुआवजे के रूप में भुगतान किया गया है।
दिग्विजय ने अपने पत्र में लिखा कि बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को मुआवजे के रूप में दी गई कुल राशि मात्र 1158 करोड़ रुपये है, जो कुल प्रीमियम का 64.62 प्रतिशत तथा कुल बीमित राशि का मात्र 5.98 प्रतिशत है। उन्होंने कहा है कि यह व्यवस्था किसानों के हित के विपरीत है।
पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों के हित को सुरक्षित करने और बीमा कंपनियों को हो रहे गैर आनुपातिक लाभ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कहा है कि वे उक्त विषय पर संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करें।