MP News: एमपी में गर्मी का कहर, 23 शहर रहे सबसे गर्म, लू का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का असर तेज हो गया है। सीधी में तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। रविवार को 40 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री या उससे ऊपर रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी गर्म मौसम और मंगलवार से लू का अलर्ट जारी किया है।

BHOPAL. मप्र के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ अब प्रदेश के पूर्वी शहर भी लू की चपेट में आ गए हैं। रविवार को सीधी में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहा।
प्रदेश के लगभग 40 शहरों में पारा 40 डिग्री या उससे ज्यादा पहुंच गया है, जिससे न सिर्फ दिन बल्कि रातें भी गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग के मुताबक, सोमवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहने के आसार है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। राजस्थान से सटे जिलों में तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं।
मंगलवार से लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। खास तौर पर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल जैसे पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र, जो पहले से गर्मी से प्रभावित हैं, अब सागर, रीवा, सिंगरौली और सीधी जैसे पूर्वी जिलों में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है।
रविवार को सीधी के अलावा टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री, शिवपुरी में 43 डिग्री, रीवा और नौगांव में 42.5 डिग्री, मंडला में 42.3 डिग्री और सतना में 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं।