मनगवां में जल संरक्षण को नया रूप, तिवनी में बनेगा अटल बिहारी सरोवर
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन योजना के तहत विकास कार्यों को रफ्तार मिल रही है। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से जनपद के 11 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में तिवनी गांव में लगभग 1.42 करोड़ रुपये की लागत से अटल बिहारी सरोवर का निर्माण शुरू हो गया है।
रीवा। जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों और राज्य सरकार की जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत जनपद के 11 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में तिवनी गांव में अटल बिहारी सरोवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इस परियोजना पर करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आ रही है। तिवनी तालाब का यह पुनरुद्धार कार्य केवल जल संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्थायी जल स्रोत उपलब्ध कराना भी है।

यह भी पढ़े- जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा, फाइलें दबाकर करते हैं सौदेबाजी
योजना के तहत सभी चयनित तालाबों में पर्याप्त जलभराव सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जलस्तर में सुधार होगा और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। हालांकि निर्माण कार्य को लेकर कुछ स्थानीय समाजसेवियों ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस पर जवाब देते हुए संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया कि पूरे कार्य की जांच विधिवत रूप से की गई है और कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, बरसात और आपदा के चलते कार्य में अस्थायी देरी जरूर हुई थी, लेकिन अब कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है निर्माण एजेंसी ने भी भरोसा दिलाया है कि तय समय-सीमा के भीतर सरोवर को तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
Saba Rasool 
