मोहन यादव बोलें ग्राम पंचायतें सरकार की योजनाओं की रीढ़

भोपाल के जंबूरी मैदान में  मंगलवार को सरपंच महासम्मेलन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी योजनाओं का आधार पंचायतें हैं।

मोहन यादव बोलें  ग्राम पंचायतें सरकार की योजनाओं की रीढ़

भोपाल:भोपाल के जंबूरी मैदान पर सरपंचों के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सरपंच सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी  संख्या में सरपंच शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयोजित सरपंच महासम्मेलन में सबसे पहले दिल्ली बम धमाकों में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। आगे उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री  अमित शाह पर पूरा भरोसा है, जब लाल सलाम को आखिरी सलाम हो रहा है तो दोषियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पंचायतें हमारी योजनाओं का आधार

उन्होंने त्रिस्तरीय शासन प्रणाली में पंचायतों की ताकत को सर्वोपरि बताया और कहा कि एक सरपंच जो अपनी पंचायत के लिए कर सकता है, वह कोई नहीं कर सकता। देश की बड़ी आबादी ग्राम पंचायतों में बसती है, इसलिए प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने में उनका योगदान अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी योजनाओं का आधार पंचायतें हैं, प्रत्येक गांव में शांति धाम के निर्माण के लिए आवश्यक राशि दी जाएगी और प्रत्येक पंचायत को 50,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही सरकार

उन्होंने घोषणा कि वर्ष 2026 को कृषि आधारित उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा तथा कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रही है, मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ एग्रीकल्चर कॉलेज भी बड़ी संख्या में खोले गए हैं।