108 एंबुलेंस पर फिर उठा सवाल, डीजल चोरी का वीडियो वायरल

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला, जांच के आदेश

108 एंबुलेंस पर फिर उठा सवाल, डीजल चोरी का वीडियो वायरल

रीवा। मरीजों की आपातकालीन सहायता के लिए चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सरकारी एंबुलेंस से डीजल चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को देखा जा सकता है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

वीडियो में एक व्यक्ति एंबुलेंस के टैंक से डीजल निकालता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति आसपास निगरानी करते नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह घटना रीवा जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि संबंधित कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 108 एंबुलेंस सेवा प्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के लिए चलाई जाती है। इस सेवा का मकसद है गंभीर रूप से बीमार अथवा घायल मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना।

लेकिन बीते कुछ समय से इस सेवा को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं,कभी मरीजों से अवैध वसूली, तो कभी निजी कार्यों में एंबुलेंस के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं।