Road Accident News : जबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत,1बच्ची घायल
नरसिंहपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

Narsinghpur road accident news. प्रदेश में सड़क हादसे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, तेज वाहनों के अनियंत्रित होने से रोजाना सैकड़ो लोग हादसे का शिकार बन रहे है। ऐसे ही एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 की मौत
नरसिंहपुर के राजमार्ग देवरी के पास जबलपुर भोपाल एनएच 45 के ब्रिज पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। सभी मृतक रायसेन जिले के उदयपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़ा के निवासी बताए जा रहे है। घटना बीति देर रात की है।
पुलिस से मिली जानकारी
सुआतला थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान केशव धानक उम्र 30 वर्ष, मोहित धानक उम्र 5 वर्ष और प्रभु धानक उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई है। वहीं घायल बालिका का नाम संध्या है जो करीब 12 वर्ष की है जिसका करेली के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।