इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त IAS अभिलाष मिश्रा बने उज्जैन नगर निगम आयुक्त
मध्यप्रदेश गृह विभाग ने 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. 1997 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभार का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.

मध्यप्रदेश गृह विभाग ने 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. 1997 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभार का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. और उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
2005 बैच की आईएएस अधिकारी जी. व्ही. रश्मि को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.
2016 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग सक्सेना को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा को इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के पद से उज्जैन नगर निगम आयुक्त बनाया गया है.
साथ ही 2018 बैच की आईएएस अधिकारी अर्चना सोलंकी को उप सचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है.