रिहायशी घर में घुसा तेंदुआ, क्षेत्र में मचा हड़कंप

पुलिस एवं वन अमला पहुंचा मौके पर, तेंदुआ को घर से सुरक्षित निकलने के लिए रेस्क्यू जारी

रिहायशी घर में घुसा तेंदुआ, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आवी गांव स्थित बंधवा मोड के आसपास उस समय हड़कंप मच गया, जब बगीचे में गांव के बच्चों ने एक खतरनाक तेंदुआ देखा। गांव में घुसे तेंदुआ से घबराए लोगों ने शोर शराबा किया तो चीता बगीचे तरफ से भाग कर नईगढ़ी गढ़ मार्ग स्थित बंधवा मोड़ के भाजपा नेता के घर में घुस गया। 

हासिल जानकारी के अनुसार मंगलवार के सुबह करीब 8 बजे मऊगंज जिले के नीचे थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आंवी गांव निवासी बच्चे बगीचे की तरफ गए थे इस दौरान बच्चों ने तेंदुआ को देखा और भय खाकर मौके से भाग निकले। जिसकी जानकारी जब गांव की जनता को चली तो लोगों द्वारा हल्ला मचाया गया। इस दौरान खतरनाक तेंदुआ बंधवा मोड स्थित चिंतामणि पटेल के घर में घुस गया। तेंदुआ को घर में घुसते देख ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया अन्यथा खतरनाक तेंदुआ ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर सकता था। इधर गांव के रिहाईसी घर में खतरनाक तेंदुआ घुसने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस एवं स्थानीय वन अमला मौके पर पहुंचा लेकिन घर के अंदर घूसे तेंदुआ को बाहर निकलने में नाकामयाब रहे।