लापता युवक की तलाश दौरान जलप्रपात में मिली महिला लाश एवं नर कंकाल, फिर दिखी तीसरी लाश
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बहुती जलप्रपात में एक युवक की तलाश के दौरान एक महिला का शव और एक नरकंकाल बरामद हुआ है। महिला की पहचान शशिकला साकेत के रूप में हुई है, जबकि नरकंकाल की शिनाख्त अभी बाकी है। जलप्रपात से एक और शव दिखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और घटनाओं की जांच जारी है।

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बहुती जलप्रपात में एक युवक द्वारा छलांग लगाए जाने की आशंका के बीच उसकी तलाश के दौरान एक महिला का शव बरामद हुआ है। इतना ही नहीं, एक नरकंकाल भी मिला है। गुरुवार को नई गाड़ी थाना पुलिस वाला ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद प्रपात के अंदर मिले नर कंकाल एवं महिला के शव को बाहर निकल गया। जलप्रपात के अंदर मिली मृतका की पहचान शशिकला साकेत पति नीरज साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी करह उरू खैरागढ़ थाना शाहपुर जिला मऊगंज के रूप में हुई है, जो दो दिन से लापता थी। नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा कंकाल सहित महिला के शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के मर्चुरी में रखवा दिया था जिसका शुक्रवार को चिकित्सकों द्वारा पीएम किया गया।
क्षेत्र में सनसनी फैल देने वाली खबर के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के नईगढी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात के ऊपर तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक का सुसाइड नोट मिलने के बाद यहां लगातार सर्चिंग हो रही है। गौरतलब है कि सुमेदा कला निवासी शैलेंद्र पांडेय पिता शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय उम्र 30 वर्ष गत मंगलवार की सुबह घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। ग्रामीणों द्वारा बहुती जलप्रपात के ऊपर उसकी चप्पल मिली, वहीं पर सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था कि जय श्री राम, अब मै जा रहा हूं। इसके बाद युवक की तलाश जलप्रपात में शुरू हुई। नईगढ़ी थाना पुलिस एवं ग्रामीण जलप्रपात के नीचे उतरे इस दौरान पुलिस एवं लापता युवक के परिजनों को गुमशुदा युवक का तो पता नहीं चला, लेकिन जलप्रपात के कुंड में एक महिला का शव मिल गया। इतना ही नहीं जलप्रपात में एक कंकाल भी मिला है। महिला के सबकी तो पहचान हो गई लेकिन अब जांच का विषय यह है कि आखिर यह नर कंकाल किसका है।
गुरुवार की शाम को फिर दिखा एक शव
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहुती जलप्रपात से महिला का शव और नर कंकाल निकालने के बाद मंगलवार से लापता युवक की तलाश भी जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम जलप्रपात के कुंड में सफेद शर्ट पहने युवक का शव उतराता दिखा है। यह शव किसका है, इसे निकालने के बाद ही पता चल पाएगा। उधर समाचार लिखे जाने तक जलप्रपात में देखे गए शव को निकालने के लिए नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह से ही प्रयास किए जा रहे थे। जलप्रपात के कुंड से शव निकालने के बाद ही निश्चित हो पाएगा कि युक्त शव गुमशुदा युवक का है या फिर किसी और का।
लाश उगल रहा बहुती जलप्रपात
जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहुती फाल में कई वर्षों से आए दिन लाशें मिलती आ रही है। लेकिन लाश उगलने वाले बहुती जलप्रपात की ओर आज तक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई। कुछ सुसाइड जैसे केस सामने आए तो कई बार संदिग्ध स्थितियों में लासे मिली। लेकिन जो लाशें संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं उनका खुलासा आज तक नहीं हो पाया। उधर बहुती जलप्रपात प्राकृतिक रूप से अपने आप में कुछ अलग पहचान रखने के कारण प्रतिदिन दूरदराज से पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन पर्यटकों के लिए शासन स्तर पर रेस्ट हाउस आदि बनाने के बाद भी सुरक्षा के नाम पर आज तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई। जिसका परिणाम कुछ इस तरह सामने आ रहा है कि आज बहुती जलप्रपात आए दिन लाशें उगल रहा है।